Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

निष्पक्ष मतगणना के लिए सपाइयों ने भरी हुंकार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। चुनाव मे निष्पक्ष मतगणना कराने आये प्रयागराज के सपा मतगणना प्रभारी एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने समाजवादी पार्टी कार्यालय जार्ज टाउन मे समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों विधानसभा अध्यक्षों चुनाव एजेन्टो तथा पदाधिकारियों की बैठक करके मतगणना कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि प्रशासन में बैठे सच्चे अधिकारियों,सच्चे पुलिसकर्मी, सच्चे पत्रकार व किसान, नौजवान जिन्होंने बदलाव के लिए ईमानदारी से वोट दिया है वो आगे आएं और लोकतंत्र को बचाने का काम करें। समाजवादी पार्टी हर उस रास्ते को अपनाएगी जहां पर लोकतंत्र को बचाया जा सके। सुल्तानपुर, सोनभद्र, बरेली और बनारस में ईवीएम से संबंधित घटनाएं घटित हुई हैं, वो मतगणना के दिन बड़ी साजिश की इशारा कर रही हैं। ईवीएम खुलेआम जा रही है, बैलेट पेपर कूड़ेदान में मिल रहे हैं। इसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है, इसके बाद आज़ादी की लड़ाई जैसी क्रांति करनी पड़ेगी । माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम लोग मतगणना के दिन जीत का सर्टिफिकेट लिए बगैर नहीं जाएंगे। ईवीएम की गिनती समाप्त होने से पहले सभी डाक मतपत्रों की गिनती के लिए आरओ को कहा जायेगा। बीजेपी की साजिश है कि मतपत्रों और ईवीएम से छेड़छाड़ कर लोकतंत्र को लूटने की, लेकिन इस तारीख को हमें विफल करना है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में इस बार समाजवादी सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। स्ट्रांग रूम की तरफ जाने वाले हर एक व्यक्ति और गाड़ी को समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा मतगणना शुरू होने तक चेक किया जाएगा। भाजपा की वोट चोरी करने की रणनीति को विफल कर लोकतंत्र की रक्षा करनी है।जनता पंचायत चुनाव के दौरान भी भाजपाइयों की बेईमानी देख चुकी है किस प्रकार से जिला पंचायत सदस्यों को अगवा किया गया नामांकन करने जा रही महिला की साड़ी खींची गई। ओम प्रकाश राजभर जी जब नॉमिनेशन फाइल करने गए बेटे के साथ तब उन पर हमला हुआ इस पर क्या कार्रवाई की गई? जब स्वामी प्रसाद मौर्य जी की गाड़ियां तोड़ी गई तो क्या कार्रवाई की गई? वोट बचाने के लिए हमें अखंड प्रहरी की तरह बैठना पड़ेगा और जब हमारे किसान बैठ सकते हैं तो यह तो एक दिन की बात है। हम जैमर की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आशंका है कि कहीं ना कहीं टेक्नालॉजी ऐसी है कि उसे manipulate (फेरबदल) किया जा सकता है। प्रभावित किया जा सकता है। आखिर ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन में चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है? समाजवादी पार्टी के निर्देश पर हम मतगणना के लिए प्रभारी बनकर आए हैं और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता दसों हजार की संख्या में मतगणना केंद्र के बाहर उपस्थित रहेंगे। श्री विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है मतगणना के दिन घरो से निकलकर लोकतंत्र की रक्षा करें। साथ मे नगर मतगणना प्रभारी केके गौतम सपा जिलाध्यक्ष योगेश यादव नगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, नरेंद्र सिंह सहित समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad