मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के सोरांव गांव मे आग लग जाने से गौशाला जलकर राख हो गया और उसमे से निकली चिंगारी से आग ने मकान को चपेट में ले लिया जिससे हजारों का नुक़सान हो गया और गौशाला में बंधी दो भैंसें बुरी तरह जल गई।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के सोरांव गांव निवासी हरिकिशन विश्वकर्मा के गौशाला में सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे गौशाला जलकर राख हो गया उसमें बंधी दो भैंसें बुरी तरह जल गई। वहीं आग की लपटों व उसमे से निकली चिंगारी ने मकान को भी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक हजारों का सामान जलकर राख हो गया। सुचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच पूरी तरह से आग पर काबू पाया। वहीं कोतवाल मेजा तुषार दत्त त्यागी, चौकी प्रभारी मेजारोड अमृत जायसवाल पुलिस टीम के साथ पंहुच गए।