Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में पच्चीस क्षय रोगी लिये गये गोद

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राहुल मिश्रा)

विश्व क्षय रोग दिवस पर क्षय रोगमुक्त उत्तर प्रदेश अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को विकास खंड मेजा परिसर में स्थित सभागार  कक्ष में क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु गणमान्य नागरिक, व्यापारी, अधिकारी व कर्मचारियों की एक बैठक खंड विकास अधिकारी ब्रह्म पाल सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें  प्रधानमंत्री के एक संकल्प की 2025 तक भारत क्षयरोग मुक्त हो जाय,को साकार करने के लिए स्वेक्षा से एक क्षयरोगी को गोद लेने हेतु विकास खंड अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह द्वारा अपनी बात रखते हुए आग्रह किया गया कि बैठक में भाग लेने वाले समस्त सदस्य कम से कम एक-एक क्षय रोगी गोद लेते हुए उन्हें प्रति माह पुस्ताहार देकर स्वास्थ्य लाभ में सहायक बने। इससे प्रेरित 25 लोगों ने एक-एक क्षय रोगियो को गोद लेने  का संकल्प लिया।गोद लेने वालों में श्रीमती प्रभावती देवी ग्राम प्रधान खूंटा, ग्राम प्रधान राजेश निषाद झडियाहीः, रंजीत भूरतिया ग्राम प्रधान इटावा कला, लल्लन प्रसाद ग्राम प्रधान बडडीहा, रमन सिंह समाजसेवी कुर्की कला, कामता प्रसाद पाल प्रधान ममोली, अमरनाथ सचिव मेजा, जंगी लाल गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि मेजा, सुरेश चंद्र ग्राम प्रधान पिपरांव, सुषमा देवी ग्राम प्रधान सिरहिर, राजेश कुमार ग्राम प्रधान सिलौधि कला, अनीता देवी ग्राम प्रधान हरगढ़, शीला देवी ग्राम प्रधान भैया, सोनू कुमार पटेल ग्राम प्रधान भासुंदर,इंद्रजीत ग्राम प्रधान शाहपुर, इंद्र कुमार सिंह ग्राम प्रधान तेंदुआ खुर्द, राजेश कुमार ग्राम प्रधान तेंदुआ कला, ललिता सिंह अमौरा,हरिविलास यादव ग्राम प्रधान दरी,पंकज राव ग्राम प्रधान गुनाई गहरपुर और सविना बेगम ग्राम प्रधान लूतर शामिल हैं।खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने गोद लेने वाले गणमान्य लोगों से कहा कि सभी रोगियों से प्रतिदिन उनका हालचाल पूछते रहे इससे रोगी के मन में ऊर्जा का संचार होगा और वह अपने को महसूस करेगा कि उसके साथ कोई है।इससे उसे ताकत का एहसास होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे रोगियों को पारिवारिक इमोशन सपोर्ट की आवश्यकता रहती है। यही कर्तव्य गोद लेने वाले लोगों को निभाना है। कहा यदि गोद लिए गणमान्य मरीज से नियमित बात करते रहेंगे तो मरीज को यह निरन्तर एहसास होगा उनके साथ कोई खड़ा है। सभी लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि मरीज नियमित रूप से दवा का सेवन करें।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad