Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दुपट्टे से खुद को बांधकर गंगा मे कूदी दो युवतियां में, एक युवती की मौत

SV News

प्रयागराज/कौशांबी (राजेश सिंह)। दो सहेलियों का खुद को दुपट्टे से बांधकर गंगा मे कूदने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद में कड़ा धाम क्षेत्र के कुबरी घाट पर दो युवतियों ने खुद को दुपट्टे से बांधा और गंगा में छलांग लगा दी। लोगों ने शोर मचाया तो गोताखोर गंगा में कूदे और कुछ देर बाद दोनों को निकाल लिया। मगर इतनी देर में दम घुटने से एक युवती की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरी को सुरक्षित निकाल लिया गया। उससे नाम-पता पूछकर पुलिस ने घरवालों को बुलाया। पता चला है कि साथ गंगा में कूदने से पहले उनमें एक युवती ने स्थानीय व्यक्ति से मोबाइल मांगकर अपने भाई से कुछ बात की थी। घटना बुधवार रात करीब नौ बजे की बताई गई है। कड़ा धाम कोतवाली के कड़ा कुबरी घाट पर 20-22 साल की दो युवतियां पहुंचीं। रात होने की वजह से उस वक्त दो-चार लोग ही कुछ दूरी पर मौजूद थे। इन दोनों युवतियों ने देखते ही देखते खुद को दुपट्टे से साथ बांधा और फिर गंगा में छलांग लगा दी। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने चीख-पुकार की तो मल्लाह औऱ गोताखोर उन दोनों को बचाने के लिए गंगा में कूद गए। कुछ दूरी पर गुजराती घाट के पास दोनों युवतियां गंगा की धारा में डूबते-उतराते मिल गईं। उन्हें खींचकर बाहर निकाला गया। किनारे ले जाने पर पता चला कि उनमें एक की डूबने की वजह से मौत हो चुकी है। दूसरी युवती सही सलामत है। 
वहां हड़कंप मच गया जिससे वहां भीड़ लग गई। फिर सुचना पर पुलिस टीम भी आ गई। जीवित युवती ने अपना नाम रीता सरोज पुत्री राम भरोसे बताया। अपनी सहेली का नाम गीता (22) पुत्री जगपत पासी बताया। गीता की मौत हो गई थी। पुछताछ मे पता चला कि दोनों कौशांबी जनपद के मंझनपुर इलाके के शरीफपुर गांव की निवासी हैं। पुलिस ने उनके परिवार को भी बुलाया। इस घटना ने परिवार के साथ ही गांव और पुलिस को भी स्तब्ध कर दिया। जान देने के इरादे से दो सहेलियों के एक साथ नदी में कूदने का मामला चर्चा में बना है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad