surajvarta.in
धर्म-आस्था डेस्क
आज बुधवार, 16 मार्च 2022 है। आचार्य पंडित प्रदीप दुबे बताते हैं कि भद्रा काल में होलिका दहन नहीं किया जाता है. इसलिए 18 मार्च के भोर में होलिका दहन किया जायेगा. पूर्णिमा के अगले दिन यानी 19 मार्च को होली मनायी जायेगी.
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में इस वर्ष होलिका दहन 17 मार्च को व होली 19 मार्च को मनायी जायेगी. मिथिला पंचांग व ऋषिकेश पंचांग के अनुसार 19 मार्च को होली मनायी जायेगी. आचार्य पंडित प्रदीप दुबे बताते हैं कि भद्रा काल में होलिका दहन नहीं किया जाता है. इसलिए 18 मार्च के भोर में होलिका दहन किया जायेगा. पूर्णिमा के अगले दिन यानी 19 मार्च को होली मनायी जायेगी. पंडित गुणानंद झा बताते हैं कि भद्रा काल में होलिका दहन करने से अनिष्ट होता है.
*भद्रा काल में नहीं होता होलिका दहन*
आचार्य पंडित प्रदीप दुबे बताते हैं कि फाल्गुन पूर्णिमा 17 मार्च को दोपहर एक बजकर एक मिनट में प्रवेश कर रही है, जो 18 मार्च को दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक रहेगी. भद्रा 17 मार्च को रात्रि 12 बजकर 56 मिनट में समाप्त हो रही है. भद्रा काल में होलिका दहन नहीं किया जाता है. इसलिए 18 मार्च के भोर में होलिका दहन किया जायेगा.