मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र के बरहाकला निवासिनी गीता देवी ने बुधवार को तहरीर देकर आरोपित किया कि रास्ते एवम नाली के विवाद को लेकर पड़ोसी लक्ष्मी नारायण, सूर्य नारायण व सुरेंद्र कुमार गुप्ता पुत्रगण सत्यप्रकाश गुप्ता ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बेरहमी से पिटाई कर जान से मारने की धमकी दिया। इस मारपीट में महिला को गम्भीर चोटें आईं। वहीं पीड़ित की उक्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिघिया चौकी प्रभारी राम बहादुर सिंह ने आरोपितों को हिरासत में लवकर कार्यवाही कर दिया।