मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विकास खंड मेजा के झडियाही गांव की एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए एंबुलेंस से सीएचसी मेजा लाया जा रहा था। रास्ते में महिला को असहनीय पीड़ा हुई और उसने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। उसे सीएचसी मेजा उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। विकास खंड मेजा अंतर्गत झडियाही गांव निवासी प्रेम कुमार की पत्नी पारी को मंगलवार भोर प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने 102 एंबुलेंस को बुलाया।महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए ई एम टी सुघर सिंह और पायलट अजय कुमार ने एंबुलेंस में बैठाकर मेजा सीएचसी के लिए निकल पड़ीं।पारी को अधिक प्रसव पीड़ा हुई तो एंबुलेंस को रोक कर वाहन के अंदर ही आशा बहू वहीं पारो को प्राथमिक उपचार देते हुए सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद पारो और शिशु को मेजा सीएचसी ले जाया गया। जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।पारो के परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों के कार्यों की सराहना की है।