Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

'भूल नहीं पाएंगे खौफनाक मंजर'- यूक्रेन से अलीगढ़ पहुंचीं छात्रों ने सुनाई दास्तां

 

sv news

अलीगढ़ के ग्रीन पार्क निवासी पुनीत अरोरा की पुत्री माधवी अरोरा और लेखराज नगर निवासी पंकज धीरज की पुत्री फाल्गुनी धीरज सकुशल यूक्रेन से रोमानिया होते हुए भारत आ गईं और अपने परिवार के बीच पहुंच गईं.

नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस हमले के बीच अलीगढ़ के दो मेडिकल स्टूडेंट्स घर वापस पहुंच गए हैं. अभी 2 दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स अलीगढ़ वापस आने बाकी हैं. अलीगढ़ पहुंचीं माधवी अरोरा और फाल्गुनी धीरज ने यूक्रेन से भारत के सफर की दिल दहलाने वाली दास्तां परिजन को बताई.
अलीगढ़ की 2 मेडिकल स्टूडेंट्स यूक्रेन से आईं वापस... यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले के बीच से अलीगढ़ की 2 मेडिकल छात्राएं 28 फरवरी को घर वापस आ गई हैं. अलीगढ़ के ग्रीन पार्क निवासी पुनीत अरोरा की पुत्री माधवी अरोरा और लेखराज नगर निवासी पंकज धीरज की पुत्री फाल्गुनी धीरज सकुशल यूक्रेन से रोमानिया होते हुए भारत आ गईं और अपने परिवार के बीच पहुंच गईं.
माधवी-फाल्गुनी ने किया युद्ध का मंजर बयां... अलीगढ़ के ग्रीन पार्क की माधवी अरोरा ने प्रभात खबर को बताया कि यूक्रेन में दहशत भरा माहौल है. यूक्रेन से रोमानिया तक माइनस 7 डिग्री तापमान के बीच खुले आसमान के नीचे 10 किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर पहुंचे. वहां से भारत पहुंचने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन गंगा की महत्वता रही और अधिक परेशानी नहीं हुई. लेखराज नगर की फाल्गुनी धीरज ने प्रभात खबर को बताया कि यूक्रेन से रोमानिया तक भारत का झंडा लगी हुई बसों को सभी ने सम्मान दिया और कहीं भी नहीं रोका गया. भारत सरकार ने बिना किसी किराए के एयर लिफ्ट के माध्यम से वतन वापसी कराई.
बाकी बच्चे 28 फरवरी, 1 मार्च को आ सकते हैं वापस...अलीगढ़ के 4 दर्जन से अधिक मेडिकल स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हुए थे, जिनमें से अभी तक दो ही सकुशल अलीगढ़ वापस पहुंचे हैं. स्थानीय स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम पर 30 से अधिक स्टूडेंट्स कि यूक्रेन में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है. बाकी स्टूडेंट्स की 28 या 1 मार्च को अलीगढ़ वापसी हो सकती है.

अलीगढ़ के ये स्टूडेंट्स और हैं आना शेष... *अलीगढ़ कंट्रोल रूम के अनुसार यूक्रेन में 30 से अधिक स्टूडेंट्स अभी फंसे हुए हैं.*
सुमित यादव, गौरव कुमार, अमानउद्दीन अहमद, ऋत्विक वार्ष्णेय, गौरव माहेश्वरी, उर्वशी राजपूत, आकाश रावत, मिशिका वार्ष्णेय, अरमान अहमद, नईम राशिद, विशाल प्रताप,
शुभम सिंह, हितेश यादव, सार्थक उपाध्याय, मोहम्मद फरहान खान, साहिल खान, खुशिका सिंह,
मिर्जा यासीर बैग, मोहम्मद फैज, अमित कुमार, दीपक पाठक, रविंद्र प्रताप, रिशिता जादौन, अंकेश गुप्ता, स्वप्निल सिंह, विनायक चौधरी, गोसिया परवीन व साफिया शकील हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad