प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के कोरांव इलाके में बुधवार रात गुड़िया (32) की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपित रमाकांत उर्फ पप्पू पटेल को जेल भेज दिया। इसके पहले उसे पुलिस लाइन लाया गया। उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला से उसके संबंध थे। वह साथ में रहने के अलावा रुपये की मांग रही थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गला दबाने में इस्तेमाल किए गए गमछे, मृतका का मोबाइल आदि बरामद किया है। खीरी क्षेत्र के सुरैचा गांव निवासी राकेश कुमार की पत्नी गुड़िया (32) बुधवार दोपहर करीब दो बजे घर से निकली थी। गुरुवार सुबह उसका शव सुभाष गांव के पास नहर पटरी पर मिला था। शनिवार को इंस्पेक्टर कोरांव भूपेंद्र यादव ने सुरैचा गांव के रमाकांत उर्फ पप्पू पटेल को गिरफ्तार किया था। रविवार को उसे पुलिस लाइन लाया गया। एसपी प्रोटोकाल रवि शंकर निम ने बताया कि गुड़िया और पप्पू पटेल के बीच करीब 12 वर्ष से संबंध था। उसकी हर मांग पप्पू पूरी करता था। यह बात दोनों के घरवाले जानते थे। इधर पप्पू की पुत्री की शादी मीरजापुर जनपद में तय हुई थी। 27 अप्रैल को बरात आनी थी। इसकी जानकारी गुड़िया को हुई तो वह पप्पू से रुपये मांगने और साथ में रखने की बात कहने लगे। इससे वह परेशान हो गया। उसे लगा कि इससे समाज में काफी बदनामी होगी और पुत्री की शादी टूट जाएगी। बुधवार दोपहर उसने गुड़िया को फोन किया और दिन ढलने के बाद सुभाष नहर की पटरी पर बुलाया। गुड़िया वहां पहुंची तो उसने पहले उसके साथ शराब पी। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। गुड़िया भी विरोध करते हुए उससे भिड़ गई। पप्पू ने गमछे से उसका गला दबाया और सीने पर कई बार लात से मारा, जिस कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतका का मोबाइल लेकर वह चला गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृतका का मोबाइल, गला दबाने में इस्तेमाल किए गए गमछे, बाइक आदि बरामद किया है। गुड़िया के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने उसकी मौत की वजह हार्टअटैक से होना बताया था। हालांकि, गले पर निशान का भी जिक्र किया था। गाल और दाएं हाथ में चोट की भी बात लिखी थी। एसपी प्रोटाेकाल रवि शंकर निम का कहना है कि सीने में कई बार लात मारने की वजह से गुड़िया का हार्ट फेल हो गया था।