मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
घटना शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे करीब की बताई गई है।भगेसर गांव निवासी गंगा प्रसाद पाण्डेय,ललता प्रसाद पाण्डेय, अवधेश प्रसाद पांडेय,इंद्रेश प्रसाद पांडेय,ओम प्रकाश पांडेय,
राकेश कुमार पाण्डेय,अखिलेश पाण्डेय और
जितेंद्र पांडेय की 35 बीघा खेत में गेहूं की फसल पकी खड़ी थी। उसे काटने की तैयारी चल रही थी। इस फसल को पकाने के लिए उक्त किसानों ने दिन-रात कर मेहनत की थी। कोरांव क्षेत्र के भगेसर गांव में 8 अन्नदाता के अरमान उसकी आंखों के सामने ही राख के ढेर में तब्दील हो गए। जिस गेहूं की फसल को पकाने के लिए उसने दिन-रात एक की थी अचानक उसमें आग लग गई। कुछ देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और लगभग 35 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। आग का वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है।
घटना शनिवार को दोपहर 12बजे करीब की बताई गई है। इस फसल को पकाने के लिए पाण्डेय परिवारों ने अन्य किसानों की तरह दिन-रात कर मेहनत की थी। अब जब उस फसल को बेचकर लाभ मिलने का समय आया तो अचानक से आग लग गई। आग भी छोटी-मोटी नहीं बल्कि भीषण थी।फिलहाल 5 घंटे फिल्म से पहुंची दमकल की गाड़ी ने शाम साढ़े छः बजे आग पर काबू पाया।फायर सर्विस प्रभारी मेजा राजेश सिंह ने बताया कि शनिवार को मेजा व कोरांव क्षेत्र में 5 अलग - अलग जगहों पर आग लगी थी।जिसके लिए उनके कर्मचारी तपती दोपहरी में भी आग बुझाने में लगे रहे और सफलता भी मिली।उन्होंने लोगों से समय से सूचना देने की अपील की है।