प्रतापगढ़ (राजेश सिंह). शराब माफिया संजय सिंह और गुड्डू इस समय जेल में बंद है। साल भर पहले संजय सिंह के हथिगवां थाना क्षेत्र स्थित बलीपुर फार्म हाउस से करोड़ों रुपये की अवैध शराब पुलिस ने बरामद की थीं। प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने शुक्रवार दोपहर शराब माफिया संजय की बालीपुर और लखनऊ स्थित प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने बताया कि शराब माफिया संजय सिंह के खिलाफ गैंगस्टर में मामला दर्ज है। ऐसे में शराब माफिया द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गई इन संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की गई है। नोटिस देने के बाद प्रशासन द्वारा इन संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। प्रशासन के इस एक्शन के बाद तमाम माफिया की नींद उड़ी है। अब तक उन्हें लगता था कि नेताओं के आशीर्वाद से उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा लेकिन योगी सरकार के सख्त रूख से उनमें घबराहट पैदा हो गई है। कुर्की के अलावा बुलडोजर भी चलने का खतरा बना रहता है। उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ में पिछले साल नकली शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद हलचल मची थी। तब पुलिस और आबकारी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया था। इसके साथ ही अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले माफिया के खिलाफ छापेमारी शुरू की गई। प्रतापगढ में कई शराब माफिया की संपत्ति जब्त की गई और बुलडोजर भी चला। कुछ गिरफ्तार हुए तो कुछ ने खुद सरेंडर कर दिया। अब जेल में बंद ऐसे माफिया को आर्थिक चोट पहुंचाने का काम प्रशासन ने शुरू किया है।