मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). मेजा तहसील क्षेत्र के मांडा ब्लाक के इंद्रकली पटेल जूनियर हाई स्कूल पयागपुर में बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमिल यादव जिला पंचायत सदस्य और विकास मौर्य क्षे.पं.स. रहे. मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर देश के ऐसे एक शख्स थें, जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती. उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निमार्ण में अभूतपूर्व योगदान दिया है. बाबा साहब ने हमेशा से कमजोर और पिछड़ें वर्ग के अधिकारों के लिए काम किया है. आज के इस जयंती को जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने के रूप में भी मनाया जाता है. उन्होंने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध कर समाज में सुधार लाने का काम किया है.
जिसमें सर्वप्रथम स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई. इसके बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई. उपस्थित बच्चों को मिष्ठान और यहां से उत्तीर्ण कक्षा आठ के सभी छात्रों को एक-एक पौधा विदाई के रूप में मुख्य अतिथि के द्वारा वितरित किया गया. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती व स्कूल चलो अभियान रैली में बच्चों में उत्साह दिखा. इस मौके पर प्रबंधक शिवप्रसाद पटेल, प्रधानाचार्य राजनारायण पटेल, अधिवक्ता सी पी पटेल, किशन पटेल, कमलेश यादव, अंकिता सिंह, धनंजय सिंह पटेल, अर्पित पटेल, प्रियांशी गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.