मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/शशिभूषण द्विवेदी). मांडा मे भाजपा नेता चांद मोहम्मद चंदू के पुत्र के खिलाफ मांडा थाने मे मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिससे भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि सपा सभासद व विधायक के दबाव में उनके नाबालिक पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मांडा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भारतगंज निवासी भाजपा नेता चांद मोहम्मद चंदू ने बताया कि मोहल्ले में बच्चों के विवाद में मारपीट हो गई थी. जिसमे मांडा थाने मे दर्ज मुकदमे में तीन अन्य के साथ उनके बेटे का भी नाम शामिल है. भाजपा नेता का आरोप है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा मे शामिल होने की वजह से खुन्नस खाए सपाइयों ने उनके नाबालिक पुत्र के खिलाफ स्थानीय सपा सभासद व स्थानीय विधायक के दबाव में उनके नाबालिक बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.