मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। मेजा डिवीजन के अधिशाषी अभियंता राजेश तिवारी द्वारा बीते दिनों बैठक में दी गई नसीहत का असर दिखना शुरू हो गया है। विभागीय अधिकारियों ने अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए बकायेदारों सहित बिजली चोरी करने वालों को नसीहत दिया है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बतादें की मेजा डिवीजन के अधिशाषी अभियंता राजेश तिवारी ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बिल वसूली को लेकर बैठक किया था। जिसमे सभी उपकेंद्र के अवर अभियंताओ को नसीहत दी गई थी। वहीं शनिवार को क्षेत्र के भारतगंज में बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान के तहत बिजली चोरी करने वालों के घर छापेमारी किया। इस दौरान दर्जनों उपभोक्ताओं को बिजली चोरी में दबोचा गया। साथ ही दो दर्जन बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। वहीं बिजली चोरी के आरोप में अधिकारियों ने दर्जनों उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का केस दर्ज करा दिया। इससे अन्य उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। विभाग की टीम ने अन्य बकायेदारों सहित बिजली चोरी करने वालों को नसीहत दिया है। इस अभियान में अवर अभियंता अनुज अवस्थी, इंद्रमणि, प्रदीप मिश्रा, लवकुश बिंद सहित तमाम संविदाकर्मी रहे।