लखनऊ (राजेश सिंह). उत्तर प्रदेश में अब बच्चे के जन्म के समय ही उसका जाति प्रमाण पत्र भी बन जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका निर्देश दिया है। उन्होंने सरकारी दफ्तरों के कामकाज में आसानी लाने और समयबद्ध ढंग से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश दिया कि आवेदन के 15 दिनों के अंदर जाति प्रमाण पत्र मिलना सुनिश्चित कराएं। नवजात शिशुओं को जन्म प्रमाण पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र वितरण करने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो वर्षों में कम से कम 30 हजार महिलाओं को चयनित और प्रशिक्षित कर मनरेगा कार्यों में संबद्ध किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांवों में नागरिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हर बेघर को घर देने के लिए 13 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और 1.5 लाख परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मकान देने के लिए काम शुरू किया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने तहसीलों में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए विशेष पोर्टल बनाने और हर घर को रोजगार देने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बुधवार को ग्राम्य विकास सेक्टर के तहत चार विभागों की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण देख रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले दो वर्ष में 15 हजार खेल मैदान का निर्माण और 30 हजार तालाबों के पुनरुद्धार का लक्ष्य लेकर काम करें।
अवैध कब्जों पर कठोरतम कार्रवाई होगी
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि भूमि सरकारी हो या निजी, उन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बिना भेदभाव के कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि गांवों में यह बड़े विवाद का कारण है। इससे कड़ाई के साथ निपटा जाए। गोचर भूमि पर भी अवैध कब्जों की पड़ताल कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बीडीओ, तहसीलदार, एसडीएम अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।
1.50 लाख शौचालयों का हो निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि छह माह के भीतर 1.50 लाख इज्जत घरों का निर्माण, प्लास्टिक वेस्ट प्रबन्धन के लिए विकास खण्डों में योजना निर्माण एवं स्थल चयन किया जाए। ओडीएफ प्लस योजना के अनुरूप 5000 ग्रामों में कार्य शुरू किया जाए। सौ दिनों में ग्राम सचिवालय में सीएससी की सह-स्थापना के निर्देश जारी करें। पंचायत भवन में सीएससी के 750 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए धनराशि जारी की जाए।
हर जिले में बने दो हाईटेक नर्सरी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मनरेगा के तहत हर जिले में दो हाईटेक नर्सरी की स्थापना की जाए। एक नर्सरी से 15 लाख पौधे तैयार होंगे। बरसात के पहले नालों को डी-सिल्ट कर लें। गांवों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी की जाए।
भ्रष्टाचार रोकने के लिए विशेष पोर्टल बनेगा
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तहसील प्रशासन को जिम्मेदार, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त करना है। भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त करने के लिए पृथक पोर्टल बनाया जाए।
बुजुर्ग संतों के लिए नया बोर्ड बनाएगी सरकार
प्रदेश सरकार बुजुर्ग संतों, पुजारियों और पुरोहित के कल्याण के लिए बोर्ड का गठन करेगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को मंत्रिपरिषद के समक्ष धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान यह निर्देश दिया।