मेजा,प्रयागराज (दीपक शुक्ला) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा वाछित अपराधियों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यमुनापार के साथ साथ क्षेत्राधिकारी मेजा को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।इसी क्रम में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे मेजा पुलिस द्वारा गुरुवार को बरसैता पुल से मु0अ0स0 161/22 धारा 498ए/304बी भादवि व 4 डीपी एक्ट (दहेजहत्या) का वाछित अभियुक्त विवेक कुमार निषाद पुत्र राधेराम निषाद(28) नि0 बरसैता थाना मेजा प्रयागराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।