Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में जिला अपराध निरोधक समिति की बैठक व सम्मान समारोह आयोजित

 जोसमाज का नही वह किसी का नही हो सकता - पूर्व आईजी लालजी शुक्ल



मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा किए जाने वाले कार्य, समिति की सेवाभावना पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। समय-समय पर और विशेषकर सामूहिक आयोजनों में अपराध निरोधक समिति के सदस्यों द्वारा जो योगदान दिया जाता है, वह समाज को एक दूसरे की मदद करने की सीख देता है। यह बातें पूर्व आईजी लालजी शुक्ल ने तहसील मेजा के सभागार में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि ने कही।गुरुवार को जिला अपराध निरोधक समिति के बैनर तले आयोजित बैठक व सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आई जी लालजी शुक्ल व उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडेय ने जिला अपराध समिति के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।अधिकारी द्वय ने कहा कि इनके द्वारा दिन प्रतिदिन अच्छे कार्य किये जा रहे हैं, जिसके हम सभी और पूरा समाज आभारी हैं।


 हमे उम्मीद है कि भविष्य में भी यह संस्था अपना योगदान समाज के लिए देती रहेगी।उन्होंने कहा कि जो समाज की सेवा नही कर सकता वह किसी की भी नही कर सकता।कहा सेवा का कोई मूल्य नहीं होता।श्री शुक्ल ने संस्था के सभी सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी वेलेंटियर पूरे वेग,ऊर्जा और समर्पित भाव से समाज की सेवा करते रहें।
Svnews

गुरुवार को जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व आई जी लालजी शुक्ल,विशिष्ट अतिथि एस डी एम मेजा विनोद कुमार पांडेय,अतिथि   सिरसा चेयरमैन पप्पू यादव,व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय,कोतवाल मेजा धीरेंद्र सिंह,संस्था के जिला सचिव संतोष श्रीवास्तव को आयोजक और संस्था के यमुनापार प्रभारी अधिवक्ता उच्चन्यायालय अभिषेक तिवारी द्वारा अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मेजा व कोरांव के पदाधिकारियों व सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

Svnews

समारोह का संचालन दिनकर मिश्र  और अध्यक्षता तहसील प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम को संगठन सचिव सतीशचंद्र मिश्र,बार मेजा के पूर्व अध्यक्ष तुलसीदास तिवारी,लक्ष्मीकांत मिश्र ने संबोधित किया। आयोजक यमुनापार प्रभारी अधिवक्ता उच्चन्यायालय अभिषेक मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि आज घर के मुखिया के यहां आने पर और स्वागत करने में हम सभी को बहुत ही खुशी हो रही है। अंत में तहसील प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर तहसील उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र त्रिपाठी, सचिव दिग्विजय सिंह,हरिशंकर यादव,लालजी यादव,गुलाब यादव,जहींद्र सिंह समेत दर्जनों लोगों को नि:स्वार्थ भाव से की गई जनसेवा में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad