Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पृथ्वी दिवस: सांसे हो रही कम, पालिथिन का प्रयोग करो बन्द

 

sv news

प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। नगर निगम द्वारा पृथ्वी दिवस पर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान पालिथिन हटाओ के तहत स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी शहर से लेकर गंगा के हर घाटों पर घूम-घूम कर पालिथिन स्लोगन लिखे परिधान पहनकर लोगो को जागरूक करते हुये कहा  कि, लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पालिथिन प्लास्टिक के कारण अनेक प्रकार की नयी नयी बिमारी जन्म ले रही है। 

sv news

खेतों में पालिथिन, शहर के गली मोहल्ले में नाली, नालो और सीवरो मे जाम होने के कारण परेशानी बढ़ रही है। गरम चाय, दाल, सब्जी को ले जाने के लिए पालिथिन का इस्तेमाल करने से हमारे शरीर के अंदर स्लो प्वाइजन बन रहा है। वही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रही और शुद्ध हवा हमे नही मिल पा रही है। आज इतनी भयंकर गर्मी पड़ रही है, ये सब भी हमारे आपके कारण हो रही है। हमारा निवेदन है कि आप लोग प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैले और कागज़ के कप, ग्लास, थाली मिट्टी के कुल्हण का ही प्रयोग करे, जिससे हमे स्वच्छ वायु मिल सके। अब सांसे हो रही कम, पालिथिन का प्रयोग करे बन्द। नगर निगम ने ठाना है पालिथिन हटाना है। उक्त अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad