मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड मेजा में मंगलवार को बीएलबीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समुहों के खाते खोलनें व सीसीएल पर जोर दिया गया।
मेजा विकास खंड कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एडीओ कोआपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्रा ने किया।
उक्त अवसर पर एलडीएम अनिल कुमार, रमेश चन्द्र आरसेटी, एडीओ कापरेटिव, शेखर कुमार (बीओबी मेजारोड़), खण्ड़ परियोजना प्रबंधक विनय कान्त शुक्ला, मनीष कुमार, रवि, अमिता गौड़, ममता गौड़, इरफान, बबऊ सिंह पटेल, कंचन कुमारी उपस्थित रहीं।