कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11,00,23,467 सैम्पल की जांच की गयी हैं. बीते 24 घंटों में 55 लोग तथा अब तक कुल 20,47,595 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 798 एक्टिव मामले हैं.
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 98,956 सैम्पल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11,00,23,467 सैम्पल की जांच की गयी हैं. बीते 24 घंटों में 55 लोग तथा अब तक कुल 20,47,595 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 798 एक्टिव मामले हैं.
*क्या कहते हैं सोमवार तक के आंकड़े*
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी है. प्रदेश में सोमवार 18 अप्रैल को एक दिन में 5,06,830 वैक्सीन की डोज दी गई. प्रदेश में सोमवार तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,28,59,681 तथा दूसरी डोज 12,75,29,244 दी गयी. उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 1,31,98,411 तथा दूसरी डोज 85,74,460 दी गई. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को तक कुल पहली डोज 33,47,814 व 5,230 को दूसरी डोज दी गई. 26,06,912 प्रीकॉशन डोज दी गई. सोमवार तक कुल मिलाकर 30,81,21,752 वैक्सीन की डोज दी गई है.
*यूपी के इन जिलों में जारी किया अलर्ट*
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत में स्वस्थ्य विभाग ने कोविड-19 के नियमों के सख्ती से पालन की अपील की है. राज्य में अब भी सबसे अधिक मामले गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में रिपोर्ट किए जा रहे हैं. यहां संक्रमितों में बड़ी संख्या में स्कूल में जाने वाले छात्र भी शामिल हैं. प्रशासन ने पॉजिटिव लोगों के लिए आसानी से दवाई की उपलब्धता हो इसके लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।