मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय). उरूवा विकासखंड में मां शीतला इंडेन ग्रामीण वितरक रामनगर में आज इंडियन ऑयल के सक्षम 2022 अभियान के तहत एलपीजी पंचायत और सुरक्षा, संगोष्ठी उज्जवला दिवस पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। जिसमें लोगों को गैस इस्तेमाल और लीकेज से सुरक्षा के उपाय की भी जानकारी दी गयी। बता दें कि आज मां शीतला इंडेन ग्रामीण वितरक रामनगर में इंडियन ऑयल के सक्षम 2022 अभियान के तहत एलपीजी पंचायत और सुरक्षा, संगोष्ठी अभियान में दिनाक 21.04.22 को मुख्य अतिथि के रूप में नीलम करवरिया (पूर्व विधायक) द्वारा लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस योजना का लाभ धानकली पत्नी मथुरा प्रसाद निवासी हथसरा भागनपुर, संगीता पत्नी राकेश कुमार निवासी मटीही रामनगर, रीता देवी पत्नी सनी कुमार बकचूंदा रामनगर, रंजना पत्नी शोभा पाल निवासी बिगहनी, आराधना शर्मा पत्नी गोविंद कुमार निवासी सिकरा सहित कई लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में इंडियन ऑयल इलाहाबाद डिविजनल ऑफिस सेल्स ऑफिसर अनुभव तिवारी, अवधराज बिंद (पूर्व प्रधान रामनगर), प्रभुनाथ मिश्र, संजय केशरी, मां शीतला इंडेन ग्रामीण वितरक की संचालिका श्रीमती सुनीता देवी, अनुज शेखर ,योगेश पांडेय ,देवी प्रसाद मिश्र (लल्लूजी), श्यामधर, कमलचंद्र, पन्नालाल, बंकिमचंद्र, सुरेश कुमार, सुनिल कुमार,अजय कुमार एवं शिवेंद्र सहित कई लोगों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल किया।