मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश मौर्या)। मऊआइमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने धूप दीप जलाकर किया । मुख्य अतिथि ने गर्भवती महिलाए व कुपोषित बच्चों को फल वितरण करते हुए कहा कि सरकार की हर योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने का काम किया जाएगा । अधीक्षक ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । स्वास्थ मेला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, सी एच सी अधीक्षक डॉ. आर जी वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनील सरोज, मेला नोडल अधिकारी डॉ राहुल सिंह , डॉ.गुंजा अरोरा , डॉ.प्रीति तिवारी होमियोपैथिक, डॉ शुभेन्द्र, डॉ. रमेश, डॉ. रवि, डॉ वंदना, डॉ अभिषेक राज , डॉ. सचिन चौरसिया , बीपीएम डॉ. संगीता मौर्य , डॉ. महेंद्र कुमार फार्मासिस्ट लवलेश सिंह, रहबर अली समेत अन्य डॉक्टरों ने सहयोग देते हुए कुल 4726 मरीजों की जांच करते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराया । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नगर शारदा प्रसाद शुक्ला, डॉ. प्रकाश पटेल, हरगोविंद पटेल, जयप्रकाश पटेल, दिवाकर मिश्रा, दीपक मिश्रा, रविंद्र पटेल ,मिठाई लाल, दक्षिणी लाल, अभय राज, राम कैलाश पटेल, विजय पटेल, शंभू नाथ ,अजय अग्रहरि ,अशोक कुमार, प्रेम जायसवाल समेत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे ।