मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश मौर्या). प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे मार्ग का निर्माण के दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सूचना जारी की गई थी कि जनपद प्रयागराज के कई भूमि स्वामियों के निजी जमीन मुक्त होकर आत्यनितक रूप से केंद्रीय सरकार के निहित हो जाएगी l उसकी भरपाई के लिए सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा l लेकिन चार वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद अब तक मऊआइमा के रागवेंद्र प्रताप सिंह, जीत लाल यादव, छोटे लाल, सूरजा लाल समेत दर्जन भर भूमि स्वामियों की सैकड़ों बीघा जमीन को माफ कर ले लिया गया और मुआवजा नहीं मिला l टोल प्लाजा पर काम होने से भूस्वामी मना कर दिया । मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी ज्योति मौर्या ने बताया कि जिस दर से लोगों को मुआवजा लोगों को दिया जा रहा है ,वह ले ले । यदि न्यायालय द्वारा दर बढ़ाकर आदेशित किया गया तो दिया जाएगा । यदि किसी के द्वारा सरकारी काम में बाधा पहुंचाया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।