मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मंदिरों, मस्जिदों के बाहर लगे लाउडस्पीकर संबंधित व्यवस्थापक खुद हटा लें और धर्मस्थलों के अंदर उतनी ही आवाज़ रहे, जो बाहर सुनाई न दे ।
उक्त अपील सीओ मेजा अमिता सिंह और इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार ने मांडा इलाके व भारतगंज कस्बे के धर्मस्थलों के संचालकों से करते हुए न्यायालय और सरकार के निर्देशों के तहत दिया । सीओ ने हर तरह के धर्म स्थल संचालकों से उक्त निर्देश का पालन करना आवश्यक बताया। इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि क्षेत्र के ज्यादातर धर्मस्थलों के संचालकों को इस आशय की नोटिस भी दी जा चुकी है।