संक्रामक रोगों से बचाव के लिए बताया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और आसपास जलभराव ना होने दें। किसी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनील सरोज, अशोक कुमार डॉ. गुंजन अरोरा, डॉ सुमन, डॉ लवलेश सिंह चीफ फार्मासिस्ट समस्त आशा व एएनएम उपस्थित रहे।
मऊआइमा: संचारी रोग से बचाव हेतु रैली निकाल किया जागरूक
السبت, أبريل 02, 2022
0