मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में स्थित कैंटीन पिछले कई दिनों से बंद चल रहा है जिसके कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है. बता दें कि प्रदेश सरकार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के लिए मुफ्त में भोजन के लिए कैंटीन की व्यवस्था की गई थी। पिछले कई दिनों से मेजा सीएचसी की कैंटीन बंद है. कैंटीन बंद होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को खाने के लिए घरों से खाना भी मंगाना पड़ा है। संचालक के द्वारा मेजा सीएचसी में स्थित कैंटीन का मजाक उड़ाया जा रहा है। मेजा स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में स्थित कैंटीन बंद होने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है। फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।