मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). मेजा पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों को पकड़ा और कब्जे से चोरी के सामान को बरामद करते हुए अगली कार्रवाई किया. बता दें कि गुरुवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा गोविंद राम व हेड कांस्टेबल अरविन्द चौबे ने पुलिस हमराहियों के साथ भटौती गांव निवासी अब्दुल हमीद व राहुल निषाद को चोरी के आरोप में धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 20 रुल्ली (पत्थर तोड़ने की मशीन का हिस्सा), एक छोटी प्लेट, 3 इंगल, 3 बिजली बैरिंग स्क्रैप व चोरी मे प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद किया गया. थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों के द्वारा भटौती क्रशर प्लांट के सर्वेश्वरी क्रशर प्लांट से चोरी की गई थी. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.