लोक कल्याण व पुण्य की कामना की
प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ला)। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी के साथ शक्ति पीठ आलोपशंकरी मंदिर में पूजन अर्चन किया। लोक कल्याण के साथ ही पुण्य की कामना की। मां अलोप शंकरी का पूजन अर्चन करने के साथ ही हवन कुंड में आहुति डाली। इस दौरान उन्होंने मंदिर के महंत के साथ विभिन्न राज्यों व क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात की। मंत्री नन्दी ने कहा कि मां जगत जननी के 51 शक्ति पीठों में एक अलोप शंकरी देवी मंदिर से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है। लोगों का विश्वास है कि मंदिर के कपाट बंद होने के बाद भी झूला चलता रहता है। इस पालने को लाल कपड़े से ढ़का जाता है। पालने के नीचे एक कुंड बना हुआ है। जिस कुंड के जल को चमत्कारिक शक्तियों वाला माना जाता है। शक्ति पीठ को लेकर मान्यता है कि मां पार्वती के सती होने के बाद जब उन्हें भगवान शंकर ले जा रहे थे। तब उनके हाथ का पंजा यहां पर गिरकर अदृश्य हो गया था। इसी वजह से इसे अलोप शंकरी का नाम दिया गया। ऐसी मान्यता है कि मंदिर में आकर सच्चे मन से की गई पूजा अर्चना कभी व्यर्थ नहीं जाती और मां अलोप शंकरी सभी भक्तों की मनोकामनायें पूरी करती हैं।