मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शनिवार को सम्पन्न हुए एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष मे मतदान करने वाले जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के प्रदेश सचिव एवं प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सपा द्वारा अन्य चुनावों की तरह इस चुनाव को भी वैचारिक तौर पर लड़ा गया, लेकिन भाजपा द्वारा चुनाव छल-बल सहित वैपारिक बना दिया गया।
नरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव "वैचारिक बनाम वैपारिक" हो गया, फिर भी समाजवादी विचारधारा के मतदाताओं सहित अखिलेश यादव के प्रति आस्था रखने वाले जनप्रतिनिधियों ने सपा उम्मीदवार वासुदेव यादव के पक्ष मे भारी संख्या मे मतदान किया है, जिससे सपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। नरेन्द्र सिंह ने ऐसे सभी मतदाताओं का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है, जिन्होंने सत्ता पर नकेल कसने के लिए सपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया।