मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव). आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एशोसियेशन के तत्वावधान में मोबाइल कारोबारियों को दिक्कत समस्याओं को लेकर एक बैठक की गई. बता दें कि मेजारोड बाजार मे गुरुवार को मोबाइल कारोबारियों की समस्याओं को लेकर आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एशोसियेशन के नेतृत्व में बैठक किया गया. जिसकी अध्यक्षता संगठन के अभिषेक सुल्तानिया ने किया. संगठन का विस्तार करते हुए कारोबारियों ने मेजारोड में अपनी बैठक आयोजित की। बैठक में संगठन की तरफ से सुदीप गुप्ता, शेख दावर, सुदीप गुप्ता एवं अभिषेक सुल्तानिया ने भाग लिया। संगठन के मेजा रोड प्रभारी अजय गौड़ ने अतुल तिवारी (तिवारी टेलीकॉम), विनोद कुशवाहा (विनोद टेलीकॉम), जे पी कुशवाहा (जे पी टेलीकॉम), संदीप शुक्ला (जागृति म्यूजिक एंड मोबाइल रिपेयरिंग), दिलीप केशरी (मां शारदा टेलीकॉम) आदि रिटेलर्स को संगठन की सदस्यता दिलवाई। बैठक में क्षेत्र के रिटेलर्स को व्यापार में आ रही दिक्कतों एवं उनके समाधान पर विचार विमर्श हुआ। संगठन के शेख दावर ने सभी रिटेलर्स को विश्वास दिलाया की उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा। क्षेत्र के रिटेलर्स ने भी संगठन को विश्वास दिलाया की सभी रिटेलर्स एक होकर संगठन के साथ सदा मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। बैठक बहुत सौहाद्रपूर्वक माहौल में संपन्न हुआ. बैठक में समस्याओं को दूर करने एवं मोबाइल कारोबारियों को समस्या न हो इस पर चर्चा की गई. बैठक में शानू चौरसिया, सुदीप कुमार, डाबर, अतुल तिवारी, विनोद कुशवाहा, अजय गौड़, शीबू केशरी, जे पी कुशवाहा, रामेन्द्र शुक्ला सहित कई कारोबारी मौजूद रहे.