Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नायब नाजिर हत्याकांड : तहसीलदार से भी होगी पूछताछ, पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा निलंबित एसडीएम

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह). प्रतापगढ़ जनपद की लालगंज तहसील में नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा हत्याकांड की जांच कर रही लालगंज कोतवाली पुलिस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है लेकिन सवाल उठता है कि ऐसी भी कैसी सावधानी कि इतने दिन बाद भी आरोपित एसडीएम को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। इस घटना में नायब नाजिर के साथ मारपीट क्यों हुई, किस-किसने उसकी पिटाई की, चश्मदीद कौन कौन रहे। मारपीट को लेकर सरकारी आवास परिसर में मौजूद रहे एसडीएम और कर्मचारियों ने क्या देखा और सुना। किस-किस डंडे से नायब नाजिर को पीटा गया, आदि बिंदुओं पर पुलिस की छानबीन जारी है। इस घटनाक्रम में पुलिस अब तक मुकदमा लिखाने वाले नाजिर के पुत्र परिवार के लोगों के साथ ही तीन होमगार्ड, एसडीएम व तहसीलदार के अर्दली, चालक समेत तकरीबन 15 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। वादी मुकदमा और उसके परिवार के लोगों से पुलिस दोबारा भी पूछताछ करेगी। पुलिस सरकारी आवास में रह रहे तहसीलदार लालगंज जावेद अंसारी से भी सवाल-जवाब कर हकीकत खंगालेगी। इसके साथ ही पुलिस कई राजस्व कर्मियों से भी सवाल करेगी। पुलिस मारपीट में प्रयुक्त डंडे की भी तलाश कर रही है। लालगंज तहसील में नायब नाजिर रहे सुनील कुमार शर्मा पुत्र नंद किशोर के साथ बीते 30 मार्च की रात जमकर मारपीट की गई थी। दो अप्रैल को उनकी मौत हो गई थी। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि नायब नाजिर की मौत के घटनाक्रम के सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फरार एसडीएम की तलाश में पुलिस की कई टीम लगी है। कई जगह छापेमारी की जा चुकी है लेकिन फिलहाल निलंबित एसडीएम का ठोस सुराग नहीं लग सका है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad