डाला, सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। स्थानिय डाला वैष्णो देवी मंदिर पर चौकी इंचार्ज डाला मनोज ठाकुर ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए किया विशाल भंडारे का आयोजन, यकीनन मानिए ऐसी तस्वीरें दिल को सुकून देने के लिए काफी है यूपी पुलिस का यह एक नेक और मानवीय चेहरा सोनभद्र में सामने आया बता दूं कि चौकी इंचार्ज डाला मनोज ठाकुर अक्सर सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं मनोज ठाकुर आम जनमानस में सौम्य स्वभाव के मृदुभाषी के रूप में जाने जाते हैं इसी का एक ताजा उदाहरण डाला वैष्णो मंदिर पर देखने को मिला।
बातचीत के दौरान चौकी प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि इस प्रकार के कार्यों से समाज को एक नया दिशा मिलती है और स्वयं को सुखद अनुभूत होती है भंडारे में चौकी प्रभारी मनोज ठाकुर के साथ साथ उनकी पूरी पुलिस टीम द्वारा भंडारे में नाश्ता व खाने की व्यवस्था की गई वही भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया।