मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा रेंज बछड़ा बांध के समीप सुबह 8बजे से ही आग की ऊंची लपटें दिखाई देने लगी समीपस्थ ग्राम भ इयां, दरी,के ग्रामीणों द्वारा बन विभाग मेजा को सूचना दी गई व फायर ब्रिगेड सहित तहसील स्तरीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का अथक प्रयास किया किन्तु देखते ही देखते आग के लपेट में बछड़ा बांध के पश्चिमी भाग का पूरा वन क्षेत्र आ गया। वन विभाग से सटे किसानों की गेंहू की फसल खेतों में ही खड़ी होने की वजह से किसानों द्वारा बचाव हेतु बछड़ा बांध माइनर से पानी का छिड़काव भी किया गया किन्तु समाचार लिखे जाने तक आग बेकाबू ही रही। घटना स्थल पर उपस्थित जनसुनवाई फाउंडेशन के वालंटियरों द्वारा बताया गया कि जनपद प्रशासन एवं तहसील प्रशासन तक बात पहुंचाई गयी किन्तु अपेक्षित सहयोग समय पर न पहुंचने के कारण आग ने बिकराल स्वरूप धारण कर लिया काफी देर बाद छोटे आकार का फायर ब्रिगेड ही पहुंच पाया था।भारतीय जनता पार्टी के कोहड़ार मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता गोविंद प्रसाद मिश्र एवं जनसुनवाई फाउंडेशन के वालंटियरों द्वारा ग्रामीणों को साथ लेकर वनविभाग व फायर ब्रिगेड का सहयोग करते हुए नजर आए। फायर सर्विस प्रभारी मेजा सुनील कुमार यादव के साथ सियाशरण सिंह, चंद्रशेखर, अंगद यादव, अभिषेक कुमार सहित आधा दर्जन फायर सर्विस के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।फिलहाल आग पर काबू देर शाम तक नहीं हो पाया था।