प्रयागराज (राजेश सिंह)। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूली वाहनों के खिलाफ एआरटीओ प्रवर्तन ने चेकिंग अभियान चलाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन भुपेश गुप्ता ने बताया कि 29 स्कूली वाहनों के चालान किए गए हैं। जिसमें कई स्कूलों की बसें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चालान नैनी क्षेत्र के लेप्रोसी चौराहे में किए गए हैं। जिन बसों के चालान किए गए हैं। उनमें से कई बसों का फिटनेस व परमिट नहीं थे। जिनका चालान किया गया और कुछ वाहनों को नैनी थाने में खड़ा कराया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन भुपेश गुप्ता ने चालकों, परिचालकों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय से अस्पताल पहुंचाने में मदद करने सहित अन्य दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रवर्तन सिपाही गुंजन तिवारी एवं चालक-परिचालक मौजूद रहे।