प्रयागराज (राजेश सिंह). प्रयागराज मे एक विडियो वायरल हो रहा है. जिसमे एक रिक्शाट्राली मे फंसाकर रस्सी से बांधकर और लाठी डंडों से पीटकर एक कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया गया . उक्त विडियो प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला का बताया जा रहा है. विडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि किस बेरहमी से कुत्ते को रस्सी से बांधकर और लाठी डंडों से पीटकर मार डाला. एक तरफ लोग पशु पक्षियों एवं जानवरों को पालते हैं तो वहीं दूसरी तरफ क्रुरता से कुत्ते को मार डाला.
ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए ।
ردحذفभले ही कुत्ता पागल भी हो जाए उसे इस प्रकार तडपा कर मारना गैर कानूनी हैं संबंधित विभाग को सूचना देना चाहिए था ।