मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
वन रेंज मेजा के जंगल में बछड़ा बांध के समीप सुबह 8 बजे से ही लगी आग देर शाम तक कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों द्वारा काबू पाया जा सका। पहाड़ी से सटे गावों में खेतों में काम कर रहे किसानों ने बन विभाग मेजा को सूचना दी गई व फायर ब्रिगेड सहित तहसील स्तरीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का अथक प्रयास किया किन्तु देखते ही देखते आग के लपेट में बछड़ा बांध के पश्चिमी भाग का पूरा वन क्षेत्र आ गया। वन विभाग से सटे किसानों की गेंहू की फसल खेतों में ही खड़ी होने की वजह से किसानों द्वारा बचाव हेतु बछड़ा बांध माइनर से पानी का छिड़काव भी किया गया। दिन भर फायर सर्विस के कर्मचारियों व ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का कार्य जारी रहा लेकिन आग का बिकराल रूप जारी रहा। फायर सर्विस प्रभारी मेजा सुनील कुमार यादव के साथ सियाशरण सिंह, चंद्रशेखर, अंगद यादव, अभिषेक कुमार सहित आधा दर्जन फायर सर्विस के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास सुबह साढ़े दस बजे से देर शाम तक जारी रहा।
वहीं रात आठ बजे फायर सर्विस के कर्मचारियों व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। आग पर काबू पाने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।फायर दरोगा राजेश सिंह ने बताया कि आज गेहूं की फसलों में कई जगहों पर लगी आग के कारण जंगल में लगी आग बुझाने में समय लगा।फिलहाल फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।