कमिश्नर व आईजी ने मेजा संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का किया निस्तारण
मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
माह के तीसरे शनिवार को मंडलायुक्त प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र की संयुक्त अध्यक्षता में तहसील मेजा में संपूर्ण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियो की शिकायतो का निस्तारण किया गया।जिसमे विभिन्न विभागों से कुल 185 शिकायते मिली।इस दौरान आये हुए शिकायत कर्ता अपनी अपनी समस्या अधिकारीगणो के समक्ष रखे जिसके बाद अधिकारीयो ने सम्बन्धितो कर्मचारियों को शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस मेजा एसडीएम मेजा विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा निर्धारित समय से तहसील सभागार में आयोजित समाधान पर आए हुये शिकायतो को सुने जा रहे थे तभी करीब बारह बजे प्रयागराज मण्डल के कमिश्नर संजय गोयल व आईजी प्रयागराज रेंज डा0 राकेश सिंह मेजा सम्पूर्ण समाधान पर फरियादियो की शिकायत सुनने के लिए बिना सूचना के पहुंच गए,जिससे कुछ क्षण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा। जानकारी के बाद अधीनस्थ उपस्थित कर्मचारीयो की कदम ताल में विजली की भांति तेजी आ गयी वहीँ समाधान पर मंडलायुक्त के समझ विजय कुमार शुक्ला(बाले पन) ने तहसील परिसर में लगे पेयजल आरओ के खराब होने व ग्राम हण्डिया माण्डा के अवधेश कुमार स्वयं के जमीन से जुड़ी समस्या मामले को कमिश्नर संजय गोयल के सामने शिकायत की।
शिकायत फरियाद को गंभीरता से सुनने के बाद कमिश्नर ने मामले को शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया वही जिले के आला अफसरो की आने की सूचना पर फरियादियो की काफी भीड़ बढ़ गयी। भीड़ कंट्रोल करने के लिए थाना मेजा माण्डा व खीरी की पुलिस फोर्स लगी और शान्तिब्यवस्था में समाधान दिवस को सम्पन्न कराया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेजा विनोद सिंह अपर पुलिस अधीक्षक/ सीओ मेजा अमिता सिंह तहसील मेजा गजराज सिंह यादव नायाब तहसीलदार शुलभ तिवारी,विडिओ उरुवा,एसओ मेजा धीरेन्द्र सिंह दरोगा इन्द्रजीत यादव, कास्टेबल अरविन्द कुमार चौबे माण्डा खीरी के दरोगा एवं सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।