मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। दैनिक वेतन विद्युत कर्मचारी संघ के तत्वावधान मे भुगतान को लेकर संविदाकर्मी 18 मई से कार्य का बहिष्कार कर दिये हैं। बता दें कि संविदा कर्मचारियों ने अप्रैल माह 2022 के भुगतान की मांग को लेकर मेजा रोड विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों ने 18 मई सुबह 10 बजे से भुगतान को लेकर कार्य का बहिष्कार करते हुए शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है। पूर्व में 9 मई को उनकी मांगों को न सुनने एवं कोई आश्वासन न देने से नाराज संविदाकर्मी हड़ताल पर हैं। संविदाकर्मियों का कहना है कि कार्य बहिष्कार के दौरान होने वाली औद्योगिक अशांति की संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी।