मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के चपरतला गांव मे अनियंत्रित बाइक की टक्कर से ब्यूटी पार्लर संचालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चपरतला गांव निवासी सुमन सरोज पत्नी राजन सरोज की उरुवा बाजार में ब्यूटी पार्लर की दुकान है। वह रोज की तरह शाम आठ बजे दुकान बंद कर पैदल ही घर जा रही थी कि रास्ते में वह किराना की दुकान पर सामान लेने के लिए सड़क क्रास कर रही थी कि चपरतला-नेवढ़िया रास्ते पर एक अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सुमन सरोज के परिजनों का आरोप है कि बाइक से टक्कर मारने वाले नेवढ़िया गांव के मुनेश मिश्रा हैं। जिनकी बाइक टीवीएस मैक्स थी जिसमे लाइट नही थी जिस कारण यह हादसा हुआ। वहीं बाइक सवार मुनेश मिश्रा भी घायल हैं।