लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। तहसील बारा लालापुर तरहार क्षेत्र के ओठगी ग्राम पंचायत में पूर्व विधायक बारा डॉ अजय भारती द्वारा अवधेश नाथ त्रिपाठी के घर से घनश्याम गोस्वामी के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य स्वीकृत किया गया था जो चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण बनने से बाधित रही इन दिनों ठेकेदार द्वारा इण्टरलाकिंग कार्य शुरू किया गया पर सरकारी मानक के अनुरूप यह इण्टरलाकिंग सड़क नहीं बनाई जा रही है मीडिया द्वारा जानकारी लेने का प्रयास किए जाने पर यह बात कही गई कि नहीं सड़क निर्माण में मानक के अनुसार कार्य कराया जा रहा है उपरोक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय विभागीय जांचोपरांत ही सच्चाई सामने आ सकती है कुछ ग्रामीणों ने इसे उपजिलाधिकारी बारा को अवगत कराते हुए ये कहा कि यदि ठेकेदार ने तानाशाही रवैया अपनाया तो जिलाधिकारी प्रयागराज को भ्रष्टाचार के संबंध में अवगत कराया जायेगा।