मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। घर से तीन दिन से गायब युवक की गाँव के ही एक कुएं में लाश मिली । सूचना पर पहुँच पुलिस कर्मियों ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए शहर भेजा । थाना क्षेत्र के कोसड़ा कला गांव निवासी शिव शंकर उर्फ छोटू मुसहर पुत्र पट्टर मुसहर उम्र 21 वर्ष 11 मई से घर से लापता था । परिवार वालों ने बहुत तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चला । शुक्रवार दोपहर गांव के किसी लड़के ने कुएं में शव देखकर शोर मचाया , पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि वह लापता युवक कुआं में गिरा है। सूचना पर परिजन व ग्रामीणों संग ग्राम प्रधान दरबारी लाल भी कुएं के पास पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी । सूचना पाते ही इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार दल बल के घटना स्थल पर पहुंचे । युवक की दो वर्ष पहले शादी हुई थी, लेकिन कोई संतान नहीं है । उक्त युवक का परिवार बहुत ही गरीब है। ग्राम प्रधान ने सरकारी मुआवजा दिलाने का परिजनों को आश्वासन दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज शहर भेजा । युवक का कुएं से शव निकलने के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।