कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशांबी में एक घर में अचानक लगी आग में सो रहे एक मासूम की मौत हो गई, जबकि झुलसे हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव निवासी शिवालाल पुत्र बाबू लाल मेहनत मजदूरी करके स्वजनों का भरण-पोषण करते हैं। स्वजनों के मुताबिक सोमवार की रात वह अपने कच्चे घर के अंदर स्वजनों के साथ सो रहे थे। संदिग्ध परिस्थितियों में एक कच्चे मकान में आग लग गई। उस समय परिवार के लोग सो रहे थे। जब तक उनकी नींद खुलती, आग ने भयानक रूप ले लिया। घर में रखी गृहस्थी समेत छप्पर आदि धू-धू कर जलने लगे। इस बीच चीख पुकार व आग की लपटों को देख कर जुटे ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग तो बुझ गई लेकिन कमरे में सोईं शिवालाल की पत्नी संतरा देवी, भयाहू नूमा देवी पत्नी धर्मेंद्र और धर्मेंद्र की दो बेटियां तीन वर्षीय अंशिका एक वर्षीय अनुराधा गंभीर रूप से आग में झुलस गई। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक मासूम की मौत हो गई जबकि तीन लोगों का इलाज हो रहा है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आग से घर के अंदर रखा आनाज, कपड़े छप्पर आदि समेत लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आग किन कारणों से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।