मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। हर महीने संविदाकर्मियों को मानदेय देने के नाम पर हीलाहवाली करना शायद विभागीय अधिकारियों का शगल बनकर रह गया है।
संविदा विद्युत कर्मचारियों को हर महीने प्रदेश सरकार से मिलने वाले मानदेय को रोककर या फिर यूं कहें कि परेशान करके देने से संविदाकर्मी के परिजन भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। संविदाकर्मी अधिकारियों को अपनी समस्याएं सुनाते-सुनाते थक-हारकर जब कार्यविरत हो जाते हैं तब कहीं अधिकारियों के कानों पर जूं रेंगता है। कुछ इसी तरह अप्रैल माह 2022 के मानदेय को लेकर संविदा कर्मियों और अधिकारियों के बीच नूराकुश्ती चल रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो सोमवार शाम पांच बजे छठवें दिन संविदा कर्मचारी संघ पूर्ण रूपेण काम ठप हड़ताल करने का निर्णय ले सकते हैं।