Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस उप महानिरीक्षक ने किया वार्षिक निरीक्षण, पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष मे की गयी गोष्ठी

  
SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। गुरुवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर के भारद्वाज द्वारा जनपद का वार्षिक निरीक्षण किया गया इस दौरान पुलिस कार्यालय पर सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी दी गयी, इसके उपरान्त पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया इस दौरान पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं पत्रव्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, अभियोजन शाखा, अपराध शाखा, आइ0जी0आर0एस0, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डी0सी0आर0बी0, विषेश जांच प्रकोष्ठ, जनसूचना सेल, नक्सल सेल, पेशी पुलिस अधीक्षक,पेशी अपर पुलिस अधीक्षक नगर,पेशी अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,पेशी क्षेत्राधिकारी सदर इत्यादि शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।

SV News

              इसके उपरान्त पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा जनपद के "पुलिस पेंशनर्स" के साथ पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान पेंशनर्स की समस्याओं/सुझावों को सुना गया साथ ही उनसे अपेक्षा की गई कि वह पुलिस की कार्य प्रणाली से भलि-भांति परिचित होते है । उनकी कोई व्यक्तिगत समस्या हो तो वह अपनी बात संबंधित थाने एवं उच्चाधिकारियो के संज्ञान मे निःसंकोच अपनी समस्या से अवगत करायें । समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि जब भी कोई सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उनके थानें पर उपस्थित हो तो उसकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु तत्काल कार्यवाही करें साथ ही थानों पर बनाए गए "पुलिस पेंशनर्श" रजिस्टर को अध्यावधिक रखा जाए । जनपद के रिटायर पुलिस कर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के संबंध में त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया 
             तत्पश्चात पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा राजपत्रित अधिकारियों की क्राइम मीटिंग की गयी इस दौरान जनपद की कानून व्यवस्था प्रमुख अपराधों विवेचनाओं के निस्तारण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गयी । शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा गांवो/मोहल्लों मे चौपाल लगाकर, स्कूल व कालेजों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन के प्रति तथा उन्हे सुरक्षित परिवेश की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा के बारे में तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो के बारें में जन जागरूकता के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई । अवैध/अपमिश्रित शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं शराब माफिया भू माफिया वन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करने, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, गैंगस्टर अधिनियम एवं गुंडा अधिनियम की कार्यवाही तथा टॉप-10 अपराधियों, चार्ज शीट, एफआर का दाखिला, मालों का निस्तारण, खनन माफिया के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । पॉक्सो एक्ट व बलात्कार जैसे मुकदमों की विवेचनाओं का निस्तारण, बाइकर्स गैंग के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए, मुकदमों की प्रभावी पैरवी, इनामिया अपराधियों पर नकेल लगाने हेतु समुचित विधिक कार्यवाही निगरानी व चेकिंग, पुराने अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की कड़ी निगरानी एवं अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण किये जाने के संबंध में, मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, वारण्ट, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू का शत प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने के संबंध में पुराने अभियोगो के तत्काल निस्तारण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए । 

SV News

       तत्पश्चात जनपद के प्रतिष्ठीत समाचार पत्रों, चैनलों व न्यूज वैबसाइट के पत्रकारों तथा जनपद के जन प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान उनकी समस्याओं/सुझावों को सुना गया साथ ही उनसे अपेक्षा की गई कि वह पुलिस की कार्य प्रणाली से भलि-भांति परिचित होते है । उनकी कोई व्यक्तिगत समस्या हो तो वह अपनी बात संबंधित थाने एवं उच्चाधिकारियो के संज्ञान मे निःसंकोच अपनी समस्या से अवगत करायें ।
       पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचंल परिक्षेत्र आर के भारद्वाज द्वारा थाना को0कटरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना को0कटरा पर सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी दी गयी, इसके उपरान्त थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, थाने के आरक्षी बैरक, मेंस, थाना परिसर, थाना मालखाना तथा कार्यालयी अभिलेखो के रख-रखाव का आकलन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों जैसे-अपराध रजि0, भूमि विवाद रजि0, ग्राम अपराध रजि0, इत्यादि गहनता से चेक किया गया तथा सम्बन्धित को अभिलेखो को अद्यावधिक करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात थाना के उ0नि0 व कान्सटेबल द्वारा शस्त्रों को खोलना बन्द करना व हैण्डलिग को देखा गया। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रतिसार निरीक्षक, यातायात शाखा प्रभारी व पुलिस लाइन्स के अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad