मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मानदेय नहीं मिलने से नाराज बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन शनिवार को भी जारी रही। दैनिक वेतन विद्युत कर्मचारी संघ के तत्वाधान में भुगतान को लेकर संविदा कर्मी 18 मई से कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर है। संविदा कर्मियों ने साफ-साफ कह दिया कि जब तक मानदेय नहीं मिलेगा तब तक संविदा कर्मी काम पर नहीं लौटेंगे इससे विभाग का काम प्रभावित हो रहा है। बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का आरोप है कई माह से उन्हें मानदेय नहीं मिल रहा है। जबकि कई बार विभाग में शिकायत भी की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। शनिवार को मेजारोड बिजली उपकेंद्र में सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मी एकत्रित होकर। दैनिक वेतन विद्युत कर्मचारी संघ के मंत्री एससी बहादुर के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी करते हुए अवर अभियंता कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक्सईएन कार्यालय पर मौजूद नहीं रहे। संविदा कर्मियों ने बताया कि उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट है। कर्मियों ने कहा कि दिन रात जान जोखिम में डालकर काम किया जाता है लेकिन सुरक्षा के नाम पर उन्हें ना तो सेफ्टी बेल्ट, ग्लब्स सहित आदि उपकरण उपलब्ध नहीं कराया जाता। उनका आरोप है कि जान जोखिम में डालकर वह दिन-रात उपभोक्ताओं की सेवा में लगे रहते हैं लेकिन उनका भुगतान समय पर क्यों नहीं किया जाता।