मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे अग्निशमन सुरक्षा सेवा सप्ताह को लेकर लगातार अस्पतालों, बैंकों मे माकड्रिल, आडिट कर अग्निसुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में फायर सर्विस स्टेशन प्रभारी मेजा धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर बुधवार को फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा मेजाखास के स्वराज गेस्ट हाउस व स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी मे व सिरखिडी स्थित सिद्ध भारत गैस एजेंसी मे माकड्रिल, आडिट कर अग्निसुरक्षा को लेकर जागरूक किया तथा आग पर काबू पाने के तरीके बताए गए। फायर कर्मियों ने मौजूद लोगों को विधिवत समझाते हुए बताया कि आग लगने पर घबराएं नहीं सावधानी से मौजूद उपकरणों से आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को सुचना दें। इस मौके पर फायरमैन गंगाराम यादव, फायरमैन चंद्रशेखर, फायरमैन रंजीत चौहान सहित वहां कई उपस्थित रहे।