Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पाकिस्तान में पेट्रोल 30 रुपये महंगा होने पर बरसे इमरान खान, बोले-भारत से सीखो 'गुलामो'...

sv news


इस्‍लामाबाद। 
पाकिस्‍तान की शहबाज शरीफ सरकार ने अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष के दबाव के आगे झुकते हुए पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में 30 रुपये की वृद्धि कर दी है। पाकिस्‍तान के वित्‍त मंत्री मिफ्ताह इस्‍माइल ने गुरुवार रात इसका ऐलान किया। इस वृद्धि के बाद पाकिस्‍तान में पेट्रोल का दाम 179.86 रुपये और डीजल का दाम 174.15 रुपये हो गया है। शहबाज सरकार के इस फैसले पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भड़क गए हैं और उन्‍होंने भारत से सीख लेने की सलाह दी है।

इमरान खान ने कहा, 'देश ने आयातित सरकार की विदेशी मालिकों के सामने गुलामी की कीमत चुकानी शुरू कर दी है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 20 या 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी शुरू कर दी है। यह हमारे इतिहास में एक बार की गई सबसे बड़ी बढ़ोत्‍तरी है। इस अक्षम और असंवेदनशील सरकार ने हमारी रूस से 30 फीसदी सस्‍ते कच्‍चे तेल की डील को आगे नहीं बढ़ाया।' 
इमरान खान ने रूस से तेल पर भारत की तारीफ की

पूर्व पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा, 'इससे उलट भारत जो अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी देश है, उसने रूस से सस्‍ता तेल खरीदकर 25 पाकिस्‍तानी रुपये दाम घटा दिए हैं। अब हमारा देश महंगाई के एक और बड़े डोज का सामना करेगा।' इमरान खान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्‍तान सरकार ने आईएमएफ से लोन को लेकर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तेल दामों में यह ऐतिहासिक बढ़ोत्‍तरी की है।


वित्‍तमंत्री इस्‍माइल ने कहा कि इस बढ़ोत्‍तरी के बाद भी अभी सरकार को डीजल के दामों में प्रति लीटर 56 रुपये का घाटा हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि सरकार को इस फैसले के दुष्‍परिणामों का अहसास है। इस्‍माइल ने कहा, 'हम आलोचना झेलेंगे लेकिन देश और उसका हित हमारे लिए जरूरी है। हमारे लिए इसे बचाए रखना आवश्‍यक है। उन्‍होंने कहा कि अगर इन कदमों को नहीं उठाया गया होता तो पाकिस्‍तान गलत दिशा में जा सकता था।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad