मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में शनिवार को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मेजा महिला पालिटेक्निक कालेज में प्रशिक्षण दिया। बता दें कि मुख्यमंत्री की 100 दिवस अग्नि सचेतक योजना के तहत फायर सर्विस स्टेशन मेजा के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने महिला पालीटेक्निक कालेज की छात्राओं व शिक्षकों को आग लगने से बचाव के तरीके बताए गए। स्टेशन प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने जागरुक करते हुए आग से बचाव के कई टिप्स बताए। कॉलेज में मौजूद उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र विक्रम व स्टाफ सहित फायरमैन राम, फायरमैन हरीश, फायरमैन दुर्गा प्रसाद, फायरमैन यशवंत रहे।