लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। लालापुर तरहार क्षेत्र के ओठगी ग्राम पंचायत में पूर्व ग्राम प्रधान बुद्ध देव त्रिपाठी द्वारा अवधेश नाथ त्रिपाठी के घर से घनश्याम गोस्वामी के घर तक इण्टरलाकिंग हेतु पूर्व विधायक बारा डॉ अजय भारतीय जी से आग्रह किया गया। माननीय विधायक जी ने इस कार्य को महत्वपूर्ण मानते हुए इसे स्वीकृति प्रदान कर दिया इस मार्ग पर अनेकों गांवों के लोगों का लालापुर से रिगवां बारा को जोड़ने वाला मार्ग है बरसात में जलभराव के कारण गड्ढे में तब्दील हो जाता था माननीय पूर्व विधायक द्वारा इण्टरलाकिंग कार्य स्वीकृत तो हो गया पर चुनाव आचार संहिता के कारण कार्य बाधित हो गया था जो तीन चार दिन से इण्टरलाकिंग कार्य प्रारंभ किया गया और पूर्ण भी हो गया इसके लिए क्षेत्रवासियों सहित ग्राम वासियों ने पूर्व विधायक बारा को सहृदय आभार जताया है।