मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राहुल मिश्र)
गुरुवार को विकास खंड मेजा के सभागार में इफ्को के तत्वावधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में मेजा व कोरांव की सहकारी समितियों से संबंधित किसानों ने प्रतिभाग किया।गोष्ठी में नैनो यूरिया के बारे में इफको के क्षेत्राधिकारी आशीष राठौर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि बोरी में आने वाली यूरिया से तरल पदार्थ के रूप में अच्छी गुणवत्ता देती है।यह 4 सौ मिली के पैक में उपलब्ध है।यह पौधों के पत्तों में प्रयोग किया जाता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र और संयोजक सहायक विकास अधिकारी (को)विष्णु प्रभाकर मिश्र रहे।कार्यक्रम में अपर जिला सहकारी अधिकारी मेजा सूर्यकांत पाण्डेय, अपर जिला सहकारी अधिकारी कोरांव मनीष कुमार सिंह,जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक प्रेमनारायण तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए।